Friday, November 20, 2015

भाजपा सरकार में केवल "बयानबाजी" या विकास (केवल आंकड़े व् तथ्य)

प्रत्येक समाचार चैनल पे बड़े बड़े राजनेता, बुद्धिजीवी व् एंकर आजकल जनता को जटिल तर्कों द्वारा यह विश्वास दिला रहे हैं की नयी भाजपा सरकार के शासनकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, हम क्योंकि इन महानुभावों के जैसे समृद्ध पृष्ठभूमि से नहीं आते, कभी विदेश जाकर ओक्स्फोर्ड, ट्रिनिटी व् कैम्ब्रिज जैसे विश्विद्यालय में पढने का सौभाग्य नहीं प्राप्त हुआ, किन्तु सामान्य ज्ञान अवश्य है व् इतनी जागरूकता है की देश में घटित हो रही घटनाओं को समझ सकें, अतः बिना तर्कों पे पढ़े कुछ आंकड़े व् घटनाएं जो मिडिया द्वारा ही छापे गए थे उन्हें प्रस्तुत कर रहा हूँ, व् अंतिम निर्णय पाठकों पर छोड़ रहा हूँ,


पिछले 9 वर्षों से कांग्रेस नीतियों के कारण घाटे में चल रही एयर इंडिया इस वित्त वर्ष मुनाफा दिखा रही है व् लोग बोलते हैं केवल हवाई बातें हो रही हैं

BSNL जिसने अंतिम बार मुनाफे का मूह 2007 में देखा था वो 672 करोड़ का ऑपरेटिंग मुनाफा दिखा रहा है, किन्तु लोग बोलते हैं केवल भाषणबाजी हो रही है

सरकार वित्तीय घाटे को कम करने में सफल रहती है, व् पूर्वानुमान से भी अच्छे परिणाम दिखाती हैं किन्तु लोगों को कोई अंतर समझ नहीं आता

सरकार फोरेक्स रिसर्व भंडार को रिकॉर्ड सीमा तक बढ़ा लेती है, किन्तु लोगों को कुछ काम समझ नहीं आता

गोल्डमैन सैक्स भारत की विकास दर 8% तक अनुमानित करती है, किन्तु लोगों को वह भी कोई उपलब्धि नहीं लगती

भारत सरकार अमेरिका व् चीन से भी अधिक विदेशी निवेश ले आती है किन्तु, यह उपलब्धि भी लोगों के लिए महत्वपूर्ण नहीं

पहली बार भारत में भ्रष्टाचार कम होता है, व् वैश्विक सूचकांक में भारत चीन को पछाड़ देता है, किन्तु यह भी लोगों का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाता

पूरा विश्व निवेश के लिए भारत को सर्वोत्तम स्थान स्वीकार करता है, किन्तु लोगों को इसमें भी कोई बड़ी बात नहीं दिखती

भारत के औद्योगिक उत्पादन की दर 6.4% बढ़ जाती है, किन्तु लोगो को उससे कोई मतलब नहीं

सरकार खुदरा महंगाई निरंतर कम करने में सफल रहती है, किन्तु लोग पिछली सरकारों के आंकड़े व् ब्यान भूलकर सरकार को महंगाई के लिए दोष देने में लगे हैं

भारत सरकार जनधन योजना में 11.5 करोड़ खाते खोलवाकर नया विश्व इतिहास रच देती है किन्तु वह भी, लोगों के लिए कोई उपलब्धि नहीं है,

भारत सरकार एक वर्ष में 89 लाख शौचालय बनवाकर स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाती है, व् हर स्कूल में बालिकाओं के लिए अलग शौचालय बनवा देती है, जो इतने कम समय में किया गया अति दुष्कर कार्य है, किन्तु लोगों के लिए यह भी महत्वपूर्ण नहीं
वन रैंक वन पेंशन जिसे कांग्रेस की इंदिरा गाँधी सरकार ने 1973 में रद्द कर सैनिकों के साथ अन्याय किया था उस 42 वर्ष प्राचीन मांग को भाजपा नीत भारत सरकार ने स्वीकार किया व् लागू किया,जिससे 25 लाख पूर्व सैनिक लाभान्वित होंगे व् अर्थव्यवस्था पर 10,000 करोड़ का अतिरिक्त भर पड़ेगा, किन्तु लोगों के लिए यह भी कोई विशेष बात नहीं


पिछली सरकार में जहाँ चीनी सैनिक 1-2 महीने तक भारतीय सीमा में घुसकर टेंट लगाकर बैठ जाते थे इस सरकार के शासन में उन्हें न केवल पीछे धकेल दिया जाता है अपितु उनके बनाये वाच टावर भी नष्ट किये जाते हैं, किन्तु लोगो को उससे कोई मतलब नहीं,

पिछली सरकारों में जहाँ पाकिस्तानी, सेना के जवानों के सर काट के ले जाते थे व् विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री को अजमेर में बिरयानी खिलाते थे, यह सरकार सेना को हर सीजफायर उल्लंघन पर अपनी इच्छे से कार्यवाही करने की वो स्वतंत्रता देती है की पाकिस्तानी सफेद झंडा दिखाकर रहम मांगते दीखते है



युद्ध ग्रस्त यमन में भारतीय सरकार न केवल अपने 4000 नागरिकों को सुरक्षित निकल लाती है बल्कि ब्रिटेन, फ़्रांस,जर्मिनी व् अमेरिका समेत 26 देश भारत सरकार से अपने नागरिकों को निकालने के लिए निवेदन करते हैं व् भारत उन सभी देशों के नागरिकों को भी सुरक्षित निकालता है, किन्तु लोगों को न तो इस सरकार की संवेदनशीलता से मतलब है न पिछली सरकार के असंवेदनशील आचरण से





किन्तु यह बातें न तो हमारा इलेक्ट्रोनिक मिडिया आपको बताएगा न वो "सेक्युलर बुद्धिजीवी", न ही वो "आदर्श लिब्र्ल्स" जो अपने आपको एलीट क्लास कहते फिरते हैं।

No comments:

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...